Top News: Karnataka Floor Test | PM Modi Bengal Visit | Nipah Virus | SRH vs KKR | वनइंडिया हिंदी

2018-05-25 48

JDS leader HD Kumaraswamy has taken the oath of office of Chief Minister but before the floor test, he is afraid of 'Operation Kamal'. Prime Minister Narendra Modi attended the 49th Convocation of Visva Bharati University in Shanti Niketan of West Bengal. Petrol and diesel have become expensive for 12 consecutive days. Alert has been issued in Delhi-NCR, seeing the wreck of Nipah virus in Kerala. The second qualifier match of the IPL season 11 between Sunrisers Hyderabad and Kolkata Knight Riders will be played at the Eden Gardens Stadium in Kolkata from Friday 7 May.

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मुख्चमंत्री पद की शपथ तो ले ली है लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले उन्हें 'ऑपरेशन कमल' का डर सता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया । पेट्रोल और डीज़ल लगातार 12वां दिन महंगा हो गया है. केरल में निपाह वायरस के कहर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार 25 मई को शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.